वांशिगटन । भारत और पाकिस्तान के बीच आपसी वार्ता की बहाली को लेकर अमेरिका ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि व्यावहारिक सहयोग और सुधरे हुए संबधों से दक्षिण एशिया के इन दोनों पड़ोसी देशों को लाभ होगा।
अमेरिका के विदेश विभाग की उप प्रवक्ता मैरी हर्फ ने कहा, ‘‘हम निश्चित तौर पर इस बात से उत्साहित हुए हैं कि उन्होंने वार्ता बहाल करने का फैसला लिया है और हमारा स्पष्ट रूप से मानना है कि व्यावहारिक सहयोग और सुधरे हुए संबंधों से भारत एवं पाकिस्तान दोनों ही देश लाभान्वित होंगे,साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों देशों के आपसी बातचीत होने से कई मुददे सुलझ जाएंगे जिससे दक्षिण एशिया देशों में स्थिरता और शांति आने के आसार है।
हाल ही में भारत के विदेश सचिव एस जयशंकर ने दक्षेस यात्रा के दौरान इस्लामाबाद की भी यात्रा की थी। हर्फ ने कहा, ‘‘हम निश्चित रूप से इस दौरे का स्वागत करते हैं। वार्ता को सात महीने के अंतराल के बाद फिर से शुरू करते हुए जयशंकर ने अपनी ‘सार्क यात्रा’ के दौरान तीन मार्च को पाकिस्तान का दौरा किया था और वहां अपने समकक्ष एजाज चौधरी से बातचीत की थी। इस दौरान उन्होंने भारतीय नेतृत्व की सार्क से की जा रही अपेक्षाओं को उजागर किया था और सभी पड़ोसियों के साथ सहयोगात्मक संबंध बनाने का दृढ़ संकल्प जाहिर किया था।
दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) दक्षिण एशिया स्थित आठ देशों का एक आर्थिक एवं भू-राजनीतिक संगठन है। दक्षेस में बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान, अफगानिस्तान एवं श्रीलंका इसके सदस्य के रूप में शामिल हैं।
Latest News
- पीपुल्स ग्रुप के ठिकानों पर ED का छापा, विदेशी फंडिंग के आरोप में जुटा रही सबूत
- विनय कुमार सक्सेना बने दिल्ली के उपराज्यपाल, मुख्य न्यायाधीश ने दिलाई शपथ
- उप्र विधानसभा में पेश hहुआ बजट , 5 साल में 4 लाख नौकरी देने का लक्ष्य
- जयंत चौधरी जाएंगे राज्यसभा, सपा-रालोद ने घोषित किया संयुक्त उम्मीदवार
- 24 घंटे में कोरोना के 2628 नए मरीज, 18 संक्रमितों की मौत
- ऊर्जा मंत्री तोमर ने सुबह 5 बजे बजाई घरों की डोरबेल, कहीं नल की टोटी कराई बंद
- शैक्षणिक संस्थाओं की पसंद बना GIDA, सरकार बना रही है इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट
- ज्ञानवापी हिंदुओं को सौपने वाली याचिका पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई
- बारामूला में सुरक्षाबलों ने 3 पाकिस्तानी आतंकियों को किया ढेर, 1 पुलिसकर्मी शहीद
- गेंहूं के बाद चीनी पर सरकार का बड़ा फैसला, 1 जून से विदेश नहीं जाएगी शक्कर

भारत-पाक की वार्ता से अमेरिका खुश
Updated : 2015-03-07T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire