परमार्थ करने वालों का जीवन धन्य: विजय
जेसीज की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
श्योपुर। जो लोग परमार्थ का कार्य करते हैं वो धन्य होते हैं तथा अपने जीवन को सेवा और समर्पण के साथ सार्थक बनाते हुए औरों में भी प्रेरणा जागृत करते हैं। इस तरह के सेवाभावी संगठन अपने कार्यों से दिशा देते हैं जो प्रेरणादायी होने के साथ-साथ मानवीय समुदाय और समाजों के लिए संबल भी साबित होते हैं। उक्त विचार क्षेत्रीय विधायक दुर्गालाल विजय ने रविवार की रात्रि श्योपुर जेसीज के 35 वें शपथ विधि समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। श्री रामद्वारा परिसर में आयोजित इस समारोह को जेसीज के मण्डल अध्यक्ष जेसी प्रशांत जैन ने विशिष्ट अतिथि के रूप में तथा विशिष्ट अतिथि नपा अध्यक्ष दौलतराम गुप्ता उपस्थित थे।शपथ समारोह की शुरूआत अध्याय अध्यक्ष द्वारा मंच आमंत्रण व सभा प्रारम्भ किए जाने की घोषणा के साथ हुई। जेसी आस्थाओं का वाचन जेसीकिड प्रकृति शर्मा द्वारा किए जाने के बाद स्वागत भाषण अध्यक्ष जेसी नरेन्द्र वैश्णव ने दिया। नवनियुक्त सचिव जेसी दीपक अग्रवाल द्वारा आभार प्रदर्शन के उपरांत सहभोज के साथ सम्पन्न हुए समारोह में श्योपुर तथा अपराजिता जेसीज के पदाधिकारियों व सदस्यों सहित मीडिया प्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों की व्यापक उपस्थिति रही।नवीन अध्यक्ष को दिलाई गई शपथजेसीज के मण्डल उपाध्यक्ष जेसी पशांत जैन ने वर्ष 2015 के लिए निर्वाचित नवीन अध्यक्ष जेसी दीपक सिंहल को शपथ दिलाते हुए उन्हें दायित्वों और अधिकारों से परिचित कराया। वहीं जेसी दीपक सिंहल ने कार्यकारिणी के सहयोगी पदाधिकारियों व सदस्यों को शपथ ग्रहण कराई तथा सभी से उत्साहपूर्ण सहयोग की अपेक्षा जताई। निवर्तमान अध्यक्ष द्वारा नवीन अध्यक्ष को अध्यक्षीय पिन तथा लोगों के रूप में अधिकारों का हस्तांतरण किए जाने के बाद नवीन अध्यक्ष द्वारा जेसीरिट विंग चेयर पर्सन जेसीरिट मधु मित्तल सहित सहयोगी पदाधिकारियों को भी शपथ ग्रहण कराई गई। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष ने जेसी परिवार में चार नए सदस्यों को भी शपथ ग्रहण कराते हुए शामिल किया। परियोजना अधिकारी जेसी आषीश चौहान की मौजूदगी में आयोजित समारोहान्तर्गत निवर्तमान अध्यक्ष जेसी गिर्राज सिंहल तथा जेसीरिट विंग की निवर्तमान चेयरपर्सन जेसीरिट संगीता शर्मा सहित निवर्तमान सचिव जेसी विपिन बंसल को माल्यार्पण उपरांत प्रतीक चिह्न भेंट करते हुए विदाई भी दी गई।वार्षिक पुरस्कारों का किया वितरणमंचासीन अतिथियों द्वारा संस्थागत व अध्यक्षीय पुरस्कारों का वितरण भी किया गया। इस श्रंखला में सर्वश्रेष्ठ जेसी का खिताब जेसी दीपक अग्रवाल को, विशिष्ट जेसी का खिताब जेसी मनोज गुप्ता और सर्वश्रेष्ठ नवीन जेसी का खिताब जेसी श्यामसुंदर शर्मा को प्रदान किया गया। जेसी राजू गोयनर को सर्वाधिक उपस्थिति का पुरस्कार प्रदान करते हुए जेसी रोशन शर्मा, जेसी जगदीश गर्ग व जेसी योगेश मित्तल को भी संस्था हितैशी भूमिका के लिए पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मीडिया प्रतिनिधियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान करने के साथ-साथ संस्थागत समागम लोट्स, मिडकॉन, जोन कॉन आदि में भागीदारी के लिए भी जेसी पदाधिकारियों व सदस्यों को बड़ी संख्या में प्रतीक चिह्नों का वितरण किया गया।