जेटली और गडकरी के नाम से केजरीवाल करवाते थे विधायकों को फ़ोन

जेटली और गडकरी के नाम से केजरीवाल करवाते थे विधायकों को फ़ोन

नई दिल्ली | आम आदमी पार्टी में चल रहा विवादों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पार्टी के कई सदस्य केजरीवाल के खिलाफ नए-नए खुलासे कर रहे है । हाल ही में पार्टी के पूर्व विधायक राजेश गर्ग ने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा है कि, "केजरीवाल ने दिल्ली में सरकार बनाने के लिए विधायकों को पैसों का लालच दिया था। गर्ग के अनुसार केजरीवाल ने विधायकों को 10 करोड़ रूपये तक का लालच दिया था। बता दें कि राजेश गर्ग इससे पहले भी केजरीवाल के खिलाफ स्टिंग कर चुके है, जिस वजह से पार्टी में कोहराम मच गया था और उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया था।
गर्ग ने केजरीवाल पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा है कि, "सरकार बनाने के शुरुआती दौर में मुझे फ़ोन आते थे, फ़ोन पर सामने वाला व्यक्ति कहता कि यह फ़ोन अरुण जेटली और नितिन गडकरी की ओर से किया जा रहा है। उस व्यक्ति ने मुझे दस करोड़ रुपए और अपने साथ कुछ विधायकों को लाने का ऑफर दिया गया । जिसके बाद मेने वह नंबर पुलिस को दे दिया और पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया।
गर्ग के अनुसार उस शख्स की गिरफ्तारी के तुरंत बाद अरविंद केजरीवाल के पीए और संजय सिंह ने मुझे फोन करके बोला कि वह फ़ोन कॉल अरविंद केजरीवाल के कहने पर किया गया था और आप अपनी रिपोर्ट वापस ले ले। इसके अलावा गर्ग ने बताया कि उन्हें शिकायत वापस लेने के लिए पैसे देने का भी लालच दिया गया था ।

Next Story