इराक की मदद के लिए ऑस्ट्रेलिया भेजे गये 300 सैनिक

कैनबरा । इराक में आतंकवादी संगठन के आतंकवादियों से लड़ने के लिए ऑस्ट्रेलिया 300 अतिरिक्त सैनिक भेजेगा। प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने आज इसकी घोषणा की है। ये सैनिक न्यूजीलैंड के साथ संयुक्त प्रशिक्षण मिशन के तहत भेजे जाएंगे। इस समय इराक में कुल 200 सैनिक है,ऑस्ट्रेलियाई द्वारा और 300 सैनिक भेजे जाने के बाद इनकी कुल संख्या 500 हो जाएगी। न्यूजीलैंड ने पिछले सप्ताह ही कहा था कि वह इराक में अपने 143 सैनिक भेजेगा। न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन की ने देश की संसद को बीते मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी थी और इसके भी संकेत दिए थे कि ऑस्ट्रेलिया भी इराक में अतिरिक्त सैनिक भेज सकता है। स्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एबॉट ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई सुरक्षा बल पहले ही आईएस के खिलाफ लड़ाई में सफल रहे हैं। लेकिन इराकी सुरक्षा बलों को प्रशिक्षण मुहैया कराने के लिए ऑस्ट्रेलियाई सुरक्षा बलों की अतिरिक्त सहायता की आवश्यकता है। एबॉट ने कहा, ''हमने आईएस के विस्तार को रोक दिया है, लेकिन इराक के सुरक्षा बलों की क्षमता को बढ़ाने के लिए उन्हें अतिरिक्त सहायता मुहैया कराने की आवश्यकता है, ताकि वे आईएस द्वारा कब्जाए गए भूभाग पर दावा कर सकें। गौरतलब है कि ईराक के कई ईलाकों पर आईएस संगठन ने अपना कब्जा जमा लिया है। इस संगठन ने कई मासूमों की जान भी ली है।