आतंकी संगठन बीवीटीएफ के चार आतंकी गिरफ्तार

हैलाकांदी। असम के बराक घाटी अंतर्गत हैलाकांदी पुलिस ने अभियान चलाते हुए आतंकी संगठन बराक वैली टाइगर फोर्स (बीवीटीएफ) के मुख्य सेनाध्यक्ष समेत चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आतंकियों से गहन पूछताछ कर रही है।
गिरफ्तार आतंकियों की पहचान बीवीटीएफ का मुख्य सेनाध्यक्ष असीम विश्वास, दिलवर हुसैन बरभुंइया, बाबुल हुसैन, फराजुद्दीन लस्कर के रूप में की गई है। दो आतंकियों की गिरफ्तारी हैलाकांदी, एक मेघालय और एक को मिजोरम के सीमाई इलाके से बीते कल सोमवार को हुई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दिलावर हुसैन बरभुंइया हैलाकांदी जिले के शिवबारी रोड इलाके में बीते 1 फरवरी को हुए बम विस्फोट का मास्टर माइंड है। इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
Next Story