मुरैना । मप्र कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार संचालित घर-घर, गांव-गांव चलो कार्यक्रम के अन्तर्गत युवक कांग्रेस और किसान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शहर में सदर बाजार, हनुमान चौराहा, झण्डा चौक सहित प्रमुख बाजारों में भ्रमण कर जन समस्याओं की स्थिति का जाजया लिया। वहीं मुरैना शहर में बदहाल बिजली व्यवस्था के कारण शहर में लटक रहीं हाईटेंशन विद्युत लाइनें जनजीवन के लिए खतरा बन गई हैं। बिजली विभाग की अनियमितताओं के विरोध में युवा कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि मुरैना जिले में काफी वर्षों से जर्जर बिजली की हाईटेंशन लाइनें लटक रही हंै तथा कहीं भी, किसी भी समय लाइन टूटने की स्थिति में हैं और विद्युत विभाग की अनदेखी के कारण तार टूट रहे हैं, जो जनजीवन के लिए खतरा बने हुए हैं। विगत दिनों उत्तमपुरा क्षेत्र में हाई टेंशन लाइन के तार टूटने से 20 मार्च को निर्दोश लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा प्रशासन ने शहर में चौड़ी सड़कों की आड़ में गरीब मजदूर हाथठेला वालों को हटाकर रोजगार छीनकर बेघर कर दिया है। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से मप्र किसान कांग्रेस के अध्यक्ष दिनेश गुर्जर, युवक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दीपक शर्मा, संजय मिश्रा, हरिओम शर्मा, दिनेश श्र्माा, अब्दुल सलाम, दिनेश गोयल, सौरभ सोलंकी, गया प्रसाद शर्मा, अजीत सिकरवार, मौनू मावई, मिंटू सिकरवार आदि सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल थे।
हाईटेंशन विद्युत लाइनों से जनजीवन को खतरा
Updated : 2015-03-28T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire