आडियों स्टिंग एक नई राजनीति का जन्म है: जेटली

वाराणसी। वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा कि ऑडियो स्टिंग नई राजनीति का जन्म है। कोई किसी के बात को रिकॉर्ड कर लेता है। ऐसी राजनीति का प्रचलन ठीक नहीं इससे साख कमजोर होती है। यह सब ठीक नहीं हैं। वहीं, इस दौरान उन्होंने कहा कि 2013 का भूमि अधिग्राहण विधेयक ठीक नहीं था। अब जो विधेयक है, वो किसानों के लिए बहुत शानदार है। उन्होने कहा कि गंगा में सबसे ज्यादा प्रदूषण वाराणसी और कानपुर से ज्यादा आता है। बनारस के हाइवे की योजना पाइपलाइन में है। उन्होंने बताया कि प्रदूषण को रोकने के लिए गंगा बेसिन अथॉरिटी की बैठक हुई है। इसमें गंगा को साफ करने के लिए विस्तार से योजना बनाई जा रही है। इसके लिए राज्यों को भी आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सड़क योजना और सिंचाई योजना हिन्दुस्तान के विकास के लिए है। कालेधन के बारे में उन्होंने कहा कि इस संबंध में जितनी जानकारी थी, उसके आधार पर एचएसबीसी के सारे अकाउंट को समाप्त कर दिया गया है। अप्रैल में कालेधन को लेकर नया कानून लाया जाएगा।उन्होंने कहा कि हमारे साढ़े चार वर्ष है और इसमें दस बारह ऐसे कार्य करने होंगे कि वाराणसी चमक जाये। इसके लिए शहर के बाहरी हिस्सों में केन्द्र सरकार रिंग रोड बनाने की योजना बना रही है। बिजली प्रोजक्ट पर भी चर्चा हो रही है। इसके अलावा उत्तराखण्ड से बंगाल तक गंगा के निर्मलता पर भी जोर दिया जाना है। केन्द्र सरकार गंगा के अलावा घाटों का भी विकास करना चाहती है।केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान रखना है और इसमें एक बिंदु संगठनात्मक सहयोग का भी है। जब भी बाहर से कोई संस्था या विदेश से कोई वाराणसी के विकास पर चर्चा करने आता है, तो उसका संगठनात्मक सहयोग होना चाहिए। वाराणसी आने वालों के लिए महापौर रामगोपाल मोहले और कुछ अन्य तैयार रहते है, परन्तु सहयोग के लिए संगठन को खड़ा होना चाहिए।उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को बदलती राजनीतिक स्थितियों को भांपना पड़ेगा और उसी हिसाब से कार्य करना चाहिए।वित्त, कारपरेट मामलें व सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय अरूण जेटली से साथ भाजपा संगठन कार्यकर्ता बैठक में प्रमुख रूप से महापौर रामगोपाल मोहले, विधायका ज्योत्सना श्रीवास्तव, काशी क्षेत्रीय, जिला व महानगर इकाईयों सहित सौ से ज्यादा कार्यकर्ता मौजूद रहे।