उत्तर-पूर्वी हवाओं ने बदला मौसम का मिजाज

गुना। मार्च माह में ही गर्मी ने लोगों के होश उड़ाकर रख दिए है। फिलहाल मार्च का आखरी सप्ताह चल रहा है और गर्मी है कि लोगों के कसबल ढीले कर दीए रही है। अभी हफ्ते, 10 दिन पहले की ही तो बात है, जब सर्दी से लोग कंपकंपा रहे थे और अब यह हाल आलम है कि गर्मी लोगों को पसीने छुड़ा दे रही है। तब पारा 28 और 29 डिग्री के आसपास था और अब 35 डिग्री के सनसनीखेज आंकड़े को पार कर चुका है। आगामी दिनों में यह गर्मी क्या गजब ढाएगी, यह पारे के पिछले 7 दिन की चाल को देखकर समझा जा सकता है।
खुद मौसम विभाग का कहना है कि मार्च के आखिर तक पारा 40 डिग्री सेल्सियस के आंकड़े को छूं सकता है। अगर यह संभावन सच साबित हुई तो मार्च में गर्मी का यह रिकॉर्ड रौद्र रुप होगा। बहरहाल, फिलहाल तो लोगों के मुँह से सिर्फ यहीं निकल रहा है कि उफ.. .यह गर्मी।
मौसम में पड़ रही प्रचंड गर्मी को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर-पूर्वी हवाओं ने मौसम का मिजाज बदला है। यहीं कारण है कि मौसम में अचानक परिवर्तन हुआ है, एकदम से सर्दी छूं-मंतर हो गई है और उसका स्थान तीखी धूप और तेज गर्मी ने ले लिया है। आने वाले दिनों में पारा और ऊपर जाने की संभावना है। मौसम कार्यालय का कहना है कि वर्तमान में हवाओं की दिशा उत्तर-पूर्वी है। इसके अलावा उत्तर भारत में अब कोई सिस्टम भी सक्रिय नहीं है। इसलिए ही तापमान बढ़ रहा है। यह स्थिति फिलहाल जारी रहने की संभावना है।