इस सप्ताह से दौड़ेगी भिण्ड-इटावा लाइन पर मालगाड़ी

निरीक्षण के दौरान मण्डल रेल प्रबधंक ने किया खुलासा
ग्वालियर। भिण्ड इटावा रेल लाइन पर लम्बे समय से यातायात प्रांरभ करने के प्रयास मूर्त रूप लेने जा रहे हैं। इसी सप्ताह से इस मार्ग पर मालगाड़ी दौडऩे लगेगी। इस बात का खुलासा शुक्रवार को भिण्ड-इटावा रेल लाइन के निरीक्षण के दौरान मण्डल रेल प्रबंधक एसके अग्रवाल ने किया।शुक्रवार को मण्डल रेल प्रबंधक एसके अग्रवाल विशेष रेलगाड़ी से सुबह सवा नौ बजे ग्वालियर आए। इसके बाद वे सीधे भिण्ड रवाना हो गए। उन्होंने भिण्ड स्टेशन का निरीक्षण किया इसके साथ ही। नवनिर्मित फूफ एव उदी स्टेशन पर व्यवस्थाओं को जायजा लिया । इस दौरान उन्होंने इन स्टेशनों पर अधूरे पड़े कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उसके बाद उन्होंने भिण्ड-इटावा रेल लाइन पर बने तीन पुलों के साथ ही इटावा ट्रेक का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यह जानकारी भी ली कि यहां से गाड़ी संचालन के लिए कितने स्टाफ की आवश्यकता पड़ेगी। इसके बाद वे ग्वालियर आए और फिर झांसी के लिए रवाना हो गए।सुबह नौ से शाम छह बजे के बीच ही चलेगी गाड़ी:- मण्डल रेल प्रबंधक एसके अग्रवाल ने बताया कि रेलवे ट्रेक, पॉइंट, नवनिर्मित स्टेशन एवं पुल आदि के निरीक्षण में मिली कमियों को शीघ्र पूरा करने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि मालगाडी को एक शिफ्ट में ही सुबह 9 से 6 बजे के बीच चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पैंसेजर ट्रेन संरक्षा आयुक्त की अनुमति मिलने के बाद ही किया जाएगा। नव निर्मित स्टेशनों पर स्टाफ उपलब्ध कराने के लिए मुख्यालय को प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है ।
स्टेशन का नहीं किया निरीक्षणपहली बार ग्वालियर आए नए मण्डल रेल प्रबंधक एसके अग्रवाल ने ग्वालियर स्टेशन की व्यवस्थाओं का निरीक्षण नहीं किया। उन्होंने यहां मात्र स्थानीय आधिकारियों से भेंट कर मौखिक जानकारी ली।कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापनमण्डल रेल प्रबधंक को कांग्रेस ने रेल सम्बन्धी विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष दर्शन सिंह के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में रेल यात्रियों के साथ बढ़ती लूट और चोरियों की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की गई। वहीं प्लेटफार्म टिकट का मूल्य बढ़ाए जाने के लिए विरोध दर्ज करवाया गया।