भीषण चक्रवात से पोर्ट विला में 90 प्रतिशत इमारतें नष्ट

सेंदाई (जापान) | प्रशांत महासागर के द्वीप राष्ट्र वानुअतु के राष्ट्रपति वाल्डविन लोंस्डेल ने कहा है कि भीषण चक्रवात से राजधानी पोर्ट विला में 90 प्रतिशत इमारतों के नष्ट हो जाने के बाद देश को अब नई शुरुआत’ करनी होगी।राष्ट्रपति ने एक साक्षात्कार में कहा कि वह और अन्य शीर्ष सरकारी अधिकारी जापान के पूर्वोत्तर स्थित सेंदाई से घर वापस आने की तैयारी कर रहे हैं। वह सेंदाई में आपदा सम्मेलन में भाग ले रहे थे। लोंस्डेल ने कहा कि उन्हें मिली सीमित सूचना के अनुसार श्रेणी पांच के चक्रवात के कारण पोर्ट विला में छह लोगों की मौत हो जाने की पुष्टि हुई है।उन्होंने कहा कि अन्य द्वीपों से सूचना नहीं मिली है क्योंकि संचार व्यवस्था ठप हो गई है लेकिन पोर्ट विला में हवाईअड्डे को फिर से खोल दिया गया है जिससे अब देश में मदद पहुंचाई जा सकती है।

Next Story