नई दिल्ली: दिल्ली में चुनाव प्रचार का शोर थम गया है. दो दिन बाद शनिवार को वोटिंग होनी है. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि दिल्ली की जंग कौन जीतेगा? क्या केजरीवाल मोदी और किरन बेदी की जोड़ी पर भारी पड़ेंगे? या अजय माकन भी हैं गेम में? इन सवालों का असली जवाब 10 फरवरी को मिलेगा, लेकिन इस समय नतीजों से पहले नतीजे को झांकने और परखने का मामला अपने चरम पर है.पिछले तीन दिनों के न्यूज़ चैनलों और समाचार पत्रों के सात सर्वे के मुताबिक दिल्ली की जंग में अरविंद केजरीवाल और किरन बेदी में सीधी लड़ाई है.सर्वे के मुताबिक आम आदमी पार्टी या बीजेपी में कोई भी 36 सीटों पर कब्जा जमा सकती है, यानी बहुमत का जादुई आंकड़ा हासिल कर लेगी.आपको बता दें कि ये अनुमान एबीपी न्यूज़-नीलसन, टीएनएस, सी-फोर, सिसेरो, तालीम, सी-वोटर, न्यूज़ नेशन और डेटा मिनेरिया के ओपिनियन पोल के आंकड़ों पर आधारित है.आपको बता दें कि साल 2013 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 32 सीटें मिली थीं और बहुमत से चार सीट कम होने की स्थिति में सत्ता की बागडोर फिसल गई थी. आम आदमी पार्टी को 28 और कांग्रेस को 8 सीटें मिली थीं. दो सीटें अन्य की झोली में गई थीं.
1. एबीपी न्यूज़- नीलसन
आप= 35
बीजेपी= 29
कांग्रेस= 06
अन्य= 00
2. इंडिया टीवी- सी वोटर
आप= 31
बीजेपी= 36
कांग्रेस= 02
अन्य= 01
3. न्यूज़ नेशन
आप= 30-34
बीजेपी= 31-36
कांग्रेस= 02-05
4. ज़ी न्यूज़- तालीम
आप= 34
बीजेपी= 32
कांग्रेस= 04
5. इकॉनोमिक्स टाइम्स - टीएनएस
आप= 36-40
बीजेपी= 28-32
कांग्रेस= 02-04
6. आईबीएन- डेटा मिनेरिया
आप= 27
बीजेपी= 36
कांग्रेस= 7
7. दवीक-आइएमबीआर
आप= 29
बीजेपी= 36
कांग्रेस= 4