आप' ने बीजेपी के ऐड पर उठाया सवाल, खुद भी घिरी

नई दिल्ली चुनाव प्रचार बंद होने के बाद भी दिल्ली में पार्टियों का एक-दूसरे पर हमला जारी है। आम आदमी पार्टी ( आप) ने जहां अखबारों में आए बीजेपी के विज्ञापन को लेकर सवाल उठाया, तो बीजेपी ने भी उस पर छद्म संगठन की आड़ लेकर जातिवादी विज्ञापन छपवाने का आरोप लगाया।
वोटिंग से एक दिन पहले आज दिल्ली के प्रमुख अखबारों में बीजेपी का विज्ञापन आया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दिल्ली को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने का वादा करते हुए बीजेपी के लिए वोट करने की अपील की गई है।
'आप' के नेता आशुतोष ने इसको लेकर सुबह-सुबह ट्विटर पर हमला बोला दिया। उन्होंने ट्वीट किया, 'दिल्ली के हर अखबार में पहले पेज पर बीजेपी का विज्ञापन है। इसके लिए पैसे कहां से आए? 'आप' पैसे की ताकत के खिलाफ लड़ रही है।'
उन्होंने आगे लिखा, 'चुनाव प्रचार बंद होने के बाद ऐसे विज्ञापन आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हैं। इससे यह भी पता चलता है कि बीजेपी के पास कितना पैसा है। चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद टीवी पर ऐसे विज्ञापन नहीं किए जा सकते तो न्यूज पेपर में क्यों? नियम बदलना चाहिए।'
आशुतोष के इस बयान का बीजेपी की ओर से जवाब आया। अखबार में विज्ञापन को आदर्श आचार संहिता उल्लंघन बताने पर बीजेपी ने कहा कि उन्हें शायद नियम की जानकारी नहीं है, वोटिंग के दिन भी अखबार में विज्ञापन देने पर रोक नहीं है। पार्टी नेता जीवीएल नरसिम्हा ने कहा कि 'आप' अपने लिए एक नियम चाहती है और दूसरों के लिए दूसरा।