मैं अकेला नहीं, पूरा देश मेरा परिवार है: अन्ना हजारे

मैं अकेला नहीं, पूरा देश मेरा परिवार है: अन्ना हजारे
X

मुंबई। मैं अपने लिए नहीं, समाज व देश के लिए संघर्ष कर रहा हूं। इसलिए मैं अकेला नहीं हूं, पूरा देश मेरा परिवार है। अपने मूल निवास रालेगणसिदधी में जन समुदाय को संबोधित करते हुए उपरोक्त बातों को वरिष्ठ समाजसेवी अन्ना हजारे ने कहा है।
गौरतलब है कि समाजसेवी अन्ना का दिल्ली में केंद्र सरकार के रवैए के विरोध में आगामी 24 फरवरी को जनांदोलन किया जाएगा। अन्ना के इस आंदोलन को जहां वरिष्ठ समाजसेवा मेधा पाटकर ने समर्थन देने का एलान किया है, वहीं राष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत संस्था राष्ट्रीय जागरुक युवा संगठन ने भी समर्थन देने का ऐलान किया है। संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संदीप शर्मा के नेतृत्व में अन्ना से मिलने गए प्रतिनिधिमंडल में शामिल राष्ट्रीय प्रवक्ता विनय मिश्रा ने कहाकि संगठन से जुडे युवा अन्ना के आंदोलन में अपना समर्थन देने के लिए तत्पर हैं। संगठन के प्रतिनिधिमंडल में महाराष्ट्र के प्रदेश सचिव राजकुमार द्विवेदी, ठाणे जिला प्रभारी रोहित शुक्ला, कार्यालय प्रभारी प्रदीप मिश्रा शामिल थे। आंदोलन के पहले ही अन्ना को समर्थन देने के लिए किसान बडी संख्या में रालेगणसिदधी पहुंच रहे हैं।

Next Story