Home > Archived > देश में शिक्षा प्रणाली सुधारने की सख्त जरूरत: अनुपम

देश में शिक्षा प्रणाली सुधारने की सख्त जरूरत: अनुपम

देश में शिक्षा प्रणाली सुधारने की सख्त जरूरत: अनुपम
X

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर का कहना है पुरस्कार मिलने से ज्यादा शिक्षा देने में मजा आता है और ज़्यादा गर्व महसूस होता है। उनका कहना है की देश में शिक्षा प्रणाली को सुधारने की बहुत सख्त जरूरत है।
मुंबई में डॉ केएम वासुदेवन पिल्लई की किताब 'एडूनशन' के विमोचन पर अनुपम खेर ने कहा, मुझे अभिनय के लिए बहुत सारे पुरस्कार मिले, बहुत सारी वाह-वाही और तालियां भी मिलीं, मगर मुझे उन सबसे ज़्यादा गर्व तब महसूस होता है, जब मैं विद्याथियों को अभिनय सिखाता और पढ़ाता हूं।
अपने बचपन और स्कूल के दिनों को याद करते हुए उन्होने कहा, मैं स्कूल में कमजोर छात्र था। बहुत कम नंबर आते थे, मगर मैंने अभिनय की पढ़ाई में स्वर्ण पदक जीता और अभिनय में तालीम हासिल करके अपना नाम और मुकाम हासिल किया।
दरअसल पिल्लई की किताब 'एडूनशन' देश में शिक्षा प्रणाली की कमियों को दर्शाती है। इस किताब में शिक्षा की अहमियत और इस प्रणाली को सुधारने के तरीके लिखे गए हैं। इसलिए अनुपम खेर यहां किताब का विमोचन करने खास मेहमान बनकर आए और कहा कि देश में शिक्षा प्रणाली को सुधारने की बहुत सख्त जरूरत है।
डॉ पिल्लई का कहना, मैं खुद सालों से शिक्षा देने से जुड़ा हूं, इसलिए बहुत नजदीक से देखा है और महसूस किया है। शिक्षा प्रणाली की कमजोरियों को और उसे सुधारने के कई तरीके भी नजर आते हैं। पिछले कुछ सालों में एजुकेशन सिस्टम पर ऊंगली उठाती कई फिल्में भी बन चुकी हैं, जिसमें आमिर खान की फिल्म 'तारे ज़मीन पर' का सबसे पहले ज़िक्र आता है। इस फिल्म में भी शिक्षा प्रणाली में बदलाव की बात की गई थी।


Updated : 2 Feb 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top