चार दिन पूर्व गायब हुए बालक का नहीं लगा सुराग

शिवपुरी । तेंदुआ थाना क्षेत्र के ग्राम राजगढ़ से गायब हुए बालक का चार दिन के बाद भी कोई सुराग नहीं लगा तो परिजनों ने पुलिस की शरण ली और बालक के अपहरण की शंका जाहिर की। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर भादंवि की धारा 363 का प्रकरण पंजीबद्ध कर बालक की खोजबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार विगत 28 जनवरी को दोपहर के समय नौ वर्षीय बालक आकाश आदिवासी घर पर अकेला था और उसकी मां गांव में ही अपने पड़ोसी के यहां गई थी। वहीं पिता पास के गांव चिलावाद गया था। उसी समय आकाश वहां से गायब हो गया और रात तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी हर जगह तलाश की और तलाश में ही चार दिन बीत गए, जिससे परेशान होकर परिजनों ने थाने पहुंचकर बालक के गुम होने की सूचना दी और उसके अपहरण की आशंका व्यक्त की। इस पर पुलिस ने बालक की तलाश प्रारंभ कर दी है।

Next Story