इजराइल के रक्षा मंत्री से मिले प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली। इजराइल के रक्षा मंत्री मोशे यालोन ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। मोदी ने दोनों देशो के बीच विभिन्न क्षेत्रों में जारी सहयोग को लेकर संतोष व्यक्त किया।
इस औपचारिक बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने सितंबर 2014 में संयुक्त राष्ट महासभा की बैठक से इतर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से हुए मुलाकात का जिक्र किया।
आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘मोदी ने विभिन्न क्षेत्रों में भारत और इजराइल के बीच जारी सहयोग पर संतोष व्यक्त किया। साल 1992 में दोनों देशों के बीच पूर्ण राजनयिक संबंध बहाल होने के बाद यालोन भारत की यात्रा पर आने वाले इजराइल के पहले रक्षा मंत्री हैं।’’ उन्होंने एयरो इंडिया प्रदर्शनी में हिस्सा लिया और बुधवार को अपने भारतीय समकक्ष मनोहर पर्रिकर से भी मुलाकात की । उनके भारत के गृह मंत्री राजनाथ सिंह से भी मिलने की संभावना है।