इंग्लैंड के खिलाफ टीम में बदलाव नहीं करेगा न्यूजीलैंड: ब्रैंडन मैकुलम

वेलिंगटन | एक सप्ताह के अंदर तीन मैच खेलने के बावजूद न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने साफ किया कि उनकी टीम इंग्लैंड के खिलाफ कल होने वाले विश्व कप पूल ए मैच के लिये पूरी तरह से तैयार है और वह उसी अंतिम एकादश के साथ उतरना चाहेंगे जिसने पिछले दो मैचों में जीत दर्ज की थी।
सह मेजबान न्यूजीलैंड ने विश्व कप के शुरूआती मैच में 14 फरवरी को श्रीलंका को आसानी से सात विकेट से हराया था। इसके बाद स्काटलैंड के खिलाफ तीन विकेट से जीत दर्ज करने में उसके बल्लेबाजों को संघर्ष करना पड़ा था। मैकुलम ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले महत्वपूर्ण मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि हमारा यह सात दिन के अंदर तीसरा मैच होगा। यह वास्तव में चिंता का विषय हो सकता है लेकिन हमारी टीम अगली चुनौती के लिये तैयार है। हम उसी टीम के साथ उतरेंगे जो पिछले दो मैचों में खेली थी।
उन्होंने कहा कि हमने हाल में काफी क्रिकेट खेली है लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ मैच के बाद हमें आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले अगले मैच से पहले विश्राम का लंबा समय मिलेगा। हमने विश्व कप के कार्यक्रम के हिसाब से अपनी तैयारियां की हैं। इसलिए हम बिना किसी बहाने के आगे बढ़ेंगे। उम्मीद है कि हमारी टीम अपनी अच्छी फार्म बरकरार रखेगी। न्यूजीलैंड यदि कल जीत दर्ज कर लेता है तो उसकी क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की संभावना बढ़ जाएगी। उसे इसके बाद 28 फरवरी को आस्ट्रेलिया, आठ मार्च को अफगानिस्तान और 13 मार्च को बांग्लादेश से भिड़ना है। मैकुलम हालांकि इस मैच को लेकर काफी सतर्क हैं क्योंकि इंग्लैंड के पास अच्छा तेज गेंदबाजी आक्रमण है जो चुनौती पेश कर सकता है।
उन्होंने कहा कि उनका गेंदबाजी आक्रमण शानदार है। स्टुअर्ट ब्राड और जेम्स एंडरसन जैसे गेंदबाज काफी तेजी से गेंद करते हैं और उन्हें पर्याप्त उछाल मिलती है। इसलिए यह अलग तरह की चुनौती होगी जिसका फिलहाल हमने खास सामना नहीं किया है लेकिन खिलाड़ी इस चुनौती के लिये तैयार हैं।