मुंबई। अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज का कहना है कि फिल्म जगत में खुद को बनाए रखने के लिए दृढ़ निश्चय और सफलता को लेकर जुनून होना चाहिए है।
जैकलीन ने कहा कि सिनेमा में खुद को बनाए रखने के लिए दृढ़ निश्चय और सफलता को लेकर जुनून होना चाहिए। उनका कहना है कि खास तौर पर उन लोगों के लिए बहुत जरूरी है, जो फिल्मी पृष्ठभूमि से नहीं आते। जैकलीन के लिए हिंदी फिल्म जगत में उनका सफर बेहद मुश्किल रहा है। जैकलीन ने कहा कि जब मैं फिल्म जगत में आई थी तो मेरे लिए यह केवल एक शौक की तरह था। लेकिन बाद में मुझे महसूस हुआ कि यदि यह मेरा करियर है और मैं इस पर पूरा ध्यान नहीं देती हूं तो मैं कुछ नहीं हासिल कर पाऊंगी।
जैकलीन के अनुसार, यदि आप फिल्म जगत में खुद को बनाए रखना चाहते हैं तो आपको अपने काम पर ध्यान केंद्रित करना होगा। यह मुश्किल है, लेकिन जब तक आप इस तरह काम नहीं करते, आप सफल नहीं हो सकते।
गौरतलब है कि साल 2009 में 'अलादीन' से अपने सिनेमाई करियर की शुरुआत करने वाली जैकलीन की फिल्म 'रॉय' हाल ही में रिलीज हुई है।
सिनेमा में दृढ़ निश्चय और सफलता को लेकर जुनून होना जरुरीः जैकलीन
X
X
Updated : 2015-02-17T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire