भारत ने दिया 301 का लक्ष्य

भारत ने दिया 301 का लक्ष्य

एडिलेड  । भारत ने एडिलेड में खेले जा रहे विश्व कप मुक़ाबले में पाकिस्तान को जीत के लिए 301 रन का लक्ष्य दिया है. विराट कोहली के शतक से भारत ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 300 रन बनाए. भारत की तरफ़ से विराट ने सर्वाधिक 107 रन बनाए. वह विश्व कप में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ शतक ठोकने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ हैं. सुरेश रैना ने 74 और शिखर धवन ने 73 रन बनाए. विराट ने शिखर के बीच दूसरे विकेट के लिए 129 और तीसरे विकेट के लिए रैना के साथ 110 रन की साझेदारी की. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 18 और रवींद्र जडेजा ने तीन रन बनाए जबकि अजिंक्य रहाणे खाता नहीं खोल पाए.पाकिस्तान की तरफ़ से सोहैल ख़ान ने 55 रन देकर पांच विकेट और वहाब रियाज़ ने एक विकेट लिया. इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया है. भारत के लिए रोहित शर्मा और शिखर धवन ने बल्लेबाज़ी की शुरुआत की जबकि पाकिस्तान की तरफ़ से गेंदबाज़ी का जिम्मा संभाला मोहम्मद इरफ़ान और सोहैल ख़ान ने. छठा मुक़ाबला रोहित 20 गेंदों में दो चौकों की मदद से 15 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें सोहैल की गेंद पर मिसबाह उल हक़ ने कैच किया, भारत का पहला विकेट आठवें ओवर में 34 के योग पर गिरा. दोनों टीमों के बीच विश्व कप में यह छठा मुक़ाबला है. इससे पहले सभी पांचों मैच भारत ने जीते हैं।

Next Story