आज होगी घोषणा


विक्रमसिंह एवं वर्तमान अध्यक्ष जगदीशसिंह यादव में किसी एक के नाम की घोषणा

दतिया। भाजपा संगठन के प्रदेश में चल रहे निर्वाचन कार्यक्रम के तहत रविवार को जिलाध्यक्ष पद हेतु निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई। उक्त प्रक्रिया उनाव रोड़ स्थित पिंक मैरिज हाउस में की गई। संगठन के जिला सह निर्वाचन अधिकारी राघवेन्द्र गौतम के समकक्ष जिलाध्यक्ष पद हेतु जिन दावेदारों ने अपने फार्म भरे उनमें प्रमुख रूप से वर्तमान जिलाध्यख जगदीश प्रसाद यादव, विक्रम सिंह बुन्देला बाबा, डॉ. रामजी खरे, पूर्व जिलाध्यक्ष राधाकांत अग्रवाल, रामशरण रूसिया, पूर्व विधायक डॉ. आशाराम अहिरवार, संतोष कटारे के नाम प्रमुख हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक शेजवलकर महापौर ग्वालियर आज 28 दिसम्बर सोमवार को नवीन जिलाध्यक्ष की घोषणा दोपहर तक कर सकते हैं। निर्वाचन से पूर्व सह निर्वाचन अधिकारी राघवेन्द्र गौतम ने मण्डल अध्यक्षों व जिला प्रतिनिधियों से जिलाध्यक्ष प्रत्याशी के संबंध में अलग अलग रायसुमारी कर उनकी राय भी ली थी। इस अवसर पर जिले के प्रमुख नेता व कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे।

Next Story