व्यापारी व नागरिकों ने राजद के अभियान को दिया समर्थन
झाँसी। राष्ट्रीय जनता दल द्वारा जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में महारानी लक्ष्मीबाई की तलवार ग्वालियर से झांसी वापसी के आंदोलन के क्रम में बड़ा बाजार पर हस्ताक्षर अभियान चलाकर जनता व व्यापारियों से सहयोग मांगा गया। इस अभियान को समर्थन देते हुए व्यापारियों व नागरिकों ने बड़ी संख्या में तलवार वापसी की मांग वाले राष्ट्रपति को संबोधित पत्रों पर हस्ताक्षर कर अपना समर्थन दिया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सत्येंद्र पाल सिंह ने कहा कि महारानी लक्ष्मीबाई की तलवार ग्वालियर से झांसी वापसी अब झांसी के लिये सम्मान की बात है। इस आंदोलन को पूरे शहर में चलाकर 29 दिसंबर को सारे पत्र राष्ट्रपति को भेजे जायेंगे। जब तक तलवार वापस झांसी नहीं आयेगी, तब तक आंदोलन लगातार चलता रहेगा। इस आंदोलन के लिये प्रत्येक दल व प्रत्येक संगठन का सहयोग लिया जा रहा है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय जनता दल की ओर से मुख्य रुप से अली हसन राईन, मो.जामिन हुसैन, अभय सिंह कुशवाहा, नईम मंसूरी, शादाव अली, अनवार अहमद मंसूरी, आनंद अवस्थी, आशुतोष निगम, सुधाकर मिश्रा, देवेंद्र कुमार, वेदप्रकाश, श्याम अवस्थी, जॉनू कुशवाहा, सत्येंद्र राय, धर्मेन्द्र सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे।