बरेली। यूपी के बरेली शहर में अजीबो गरीब वाकया देखने को मिला, जिसे देख हर कोई चौंक गया। जी हां, एक बंदर का कारनामा जानकर आपके भी होश उड जाएंगे। बंदर ने पार्किग में खडी एक बस को न केवल चालू किया बल्कि गियर डालकर बस को लेकर चलता बना। ड्राइवर बने बंदर ने 2 बसों को भी टक्कर मार दी।
सूत्रों के मुताबिक यह दिलचस्प वाकया पीलीभीत की उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम की बस का है जिसमें एक बंदर घुसा और बस को स्टार्ट करके पार्किग में खडी दो बसों को टक्कर मार दी। इस दौरान बस का ड्राइवर बस में ही सो रहा था। पता चलते ही किसी तरह बस के ड्राइवर ने शैतानी बंदर पर काबू पाया और बस को कंट्रोल किया।
उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक के मुताबिक बंदर अक्सर ही यहां आकर उत्पात मचाते हैं और परेशानी का सबब बनते हैं। शर्मा के मुताबिक बंदर मरम्मत के लिए खडी गाडियों पर कूदते हैं और बसों को नुकसान पहुंचते रहते हैं।
सोता रहा ड्राइवर, बस ले चला बंदर
Updated : 2015-12-23T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire