नई दिल्ली । सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक विमान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के द्वारका क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया । आज सुबह हुई इस दुर्घटना में विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गयी। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की पुष्टि बीएसएफ ने भी की है ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीएसएफ के एक विमान ने आज सुबह दिल्ली से रांची के लिए उड़ान भरी थी । उड़ान के कुछ देर बाद विमान का संपर्क कंट्रोल रूम से टूट गया। बाद में यह विमान द्वारका के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
चश्मदीदों के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त विमान में आग आसमान में ही लग गई थी। बाद में जलता हुआ विमान नीचे आकर एक दीवार से टकरा गया। रांची जा रहे विमान में सात अधिकारी और चालक दल के तीन सदस्य सवार थे। हादसे में सभी लोगों की मौत हो गयी। वहीं इस हादसे में आस-पास कार्य कर रहे कुछ मजदूर भी घायल हो गये।
दिल्ली में बीएसएफ चार्टर्ड विमान दुर्घटनाग्रस्त, 10 की मौत
X
X
Updated : 2015-12-22T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire