दो गुटों के बीच चली गोलियां, एक घायल
खेत में गाय घुसने से हुआ विवाद
मुरैना। अम्बाह थाना क्षेत्र के ग्राम किशनपुर में रविन्द्र भदौरिया व महावीर भदौरिया के परिजनों में खेत में गायों द्वारा किए गये नुकसान को लेकर हुए विवाद में शनिवार की दोपहर दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। तथा फायरिंग हो गई जिससे रविन्द्र भदौरिया की ओर से ब्रजेश के बाए पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम किशनपुरा में खेत मेें गायों द्वारा किए गए नुकसान को लेकर झगड़ा हो गया जिसमें रविन्द्र सिंह पुत्र रामदुलारे भदौरिया 42 वर्ष तथ महावीर पुत्र भूपेन्द्र भदौरिया 60 वर्ष के परिजनों में शनिवार की दोपहर विवाद हो गया। जिसमें दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के साथ कर जान से मारने की धमकी देने लगी तथा फायरिंग शुरू कर दी जिसमें रविन्द्र भदौरिया की ओर से ब्रजेश के बॉये पैर व कोहनी में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया।
पुलिस ने फरियादी रविन्द्र भदौरिया की रिपोर्ट पर महावीर पुत्र भूरे सिंह, सुनील पुत्र महावीर, विनाद सहित तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ भादवि की धारा 307, 294, 147, 148, 149, 323 के तहत प्रकरण दर्ज किया। तथा दूसरे पक्ष की ओर से महावीर सिंह भदौरिया की रिपोर्ट पर राजेश भदौरिया, रामदुलारे, रविन्द्र परमार, रवेन्द्र उर्फ पप्पू, जसरथ भदौरिया के खिलाफ भादस की धारा 323, 294, 507, 147, 148, 149 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।