छत्तीसगढ के कांकेर में नक्सली हमला,1जवान शहीद

छत्तीसगढ के कांकेर में नक्सली हमला,1जवान शहीद

कांकेर। छत्तीसगढ में नक्सलियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार की सुबह नक्सलियों ने बीएसएफ के जत्थे पर हमला बोल दिया। इस हमले में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया। वहीं, एक जवान जख्मी हो गया है। गंभीर घायल जवान को उपचार के लिए ले जाया गया है।
बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक हमला उस समय हुआ जब बीएसएफ के जवान कांकेर क्षेत्र में बुधवार सुबह गश्त कर रहे थे। तभी पहले से घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने हमला बोल दिया। इसमें गोली लगने से एक जवान की मौत हो गई। जवानों ने भी गोलीबारी का मुहं तोड जवाब दिया। हमले के बाद नक्सली कांकेर के जंगलों की तरफ भाग गए। फिलहाल, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है।

Next Story