वाशिंगटन। सीरिया में फैले गृह युद्ध और तनाव को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है राष्ट्रपति बशर अल असद को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सीरिया में ऐसी मजबूत सरकार की जरूरत है जो देश के विकास के लिए योजनाएं बना सके। लेकिन वर्तमान सरकार ऐसा करने में नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि अमेरिका आने वाले समय में सीरिया के भीतर ऐसा कानून स्थापित करना चाहता है जिसमें आतंकी संगठन आइएसआइएस के लिए जगह कोई जगह ना हो।
उन्होंने कहा कि उनका और प्रशासनिक विशेषज्ञों को मानना है कि जब तक बशर अल असद सीरिया के राष्ट्रपति बने रहेंगे तब तक वहां शांति स्थापित नहीं हो सकती है। उन्होंने आइएसआइएस के ठिकानों और उनके ट्रेनिंग कैंपों पर सैन्य कार्रवाई उनकी प्राथमिकता में होगी। उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि पिछले कुछ समय से पश्चिमी देशों में रहने वाले कुछ लोग आइएसआइएस से प्रभावित होकर सीरिया और इराक जाकर लौटे हैं , वह लोग अब सोशल मीडिया पर आइएसआइएस का प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये खतरनाक है और अमेरिकी सुरक्षा अधिकारी उनकी इन गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं।
सीरिया के राष्ट्रपति को इस्तीफा दे देना चाहिए: ओबामा
X
X
Updated : 2015-12-19T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire