चिकित्सक के घर से दस लाख का माल चोरी
भोपाल। प्रोफेसर कॉलोनी में रहने वाली महिला चिकित्सक के घर से बदमाश पचास हजार रुपए नगद व सोने-चांदी के जेवरों समेत करीब दस लाख रुपए का माल समेट ले गये। पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया है, लेकिन बदमाशों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस के अनुसार डॉक्टर श्रद्धा अग्रवाल प्रोफेसर कॉलोनी में रहती हैं। वे सुल्तानियां जनाना अस्पताल में पदस्थ हंै। आसपास के जिलों में रोजाना वे ऑपरेशन करने के लिए जाती-रहती हंै। गत दिवस वे ऑपरेशन के सिलसिले में रायसेन गयी थीं, उनके पिता प्रोफेसर कॉलोनी में ही रहते हंै। महिला चिकित्सक की बेटी दिन में स्कूल से आने के बाद अपने नाना के घर चली गई थी। शाम के समय महिला डॉक्टर के घर काम करने वाली बाई जैसे ही घर में दाखिल हुई तो घर के अंदर का सारा सामान बिखरा मिला। बाई ने तुरंत ही डॉक्टर के पिता को फोन पर चोरी की सूचना दी। अज्ञात बदमाश उनके घर के पिछले दरवाजे से सेंधमारी कर अंदर दाखिल हुए तथा अलमारी के लॉकर में रखे 50 हजार रुपए नगद व सोने-चांदी के जेवर लेकर चंपत हो गये। डॉक्टर श्रद्धा अग्रवाल ने चोरी गये सामान की कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई है।चिकित्सक के घर से दस लाख का माल चोरी