भयंकर धुंध को लेकर चीन में रेड अलर्ट की संभावना

भयंकर धुंध को लेकर चीन में रेड अलर्ट की संभावना

बीजिंग। चीन के उत्तरी भाग में अगले चार दिनों तक भारी धुंध छाए रहने की उम्मीद है । धुंध के कारण दृश्यता का स्तर काफी कम रह सकता है । राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार आगामी शनिवार से मंगलवार तक राजधानी बीजिंग, मध्य चीन का शियान इलाका और पूर्वोत्तर शेनयांग तथा हरबिन क्षेत्र में घनी धुंध रहने की संभावना है।
केन्द्र के अनुसार बीजिंग और हुबेई प्रांत के आस-पास के इलाकों में प्रदूषण का स्तर 500 हो सकता है जो सामान्य स्तर से 300 गुना अधिक है। भयंकर धुंध को ध्यान में रखते हुए जारी सरकारी दिशा-निर्देशों में लोगों को घरों के अंदर ही रहने के लिए कहा गया है।
गौरतलब है कि सरकार ने राजधानी में प्रदूषण के खतरनाक स्तर को लेकर पिछले सप्ताह पहला रेड अर्लट जारी किया था । देश के कई शहर प्रदूषण के अत्यधिक शिकार हैं और इसे देखते हुए शंघाई के स्कूलों में आउटडोर गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है।

Next Story