इंदिरा आवास की राशि न देने पर सीईओ को नोटिस

सीएफटी केन्द्र अगरा पर जिलाधीश ने की कार्रवाई
श्योपुर। जिलाधीश पीएल सोलंकी द्वारा विजयपुर विकासखण्ड के सीएफटी केन्द्र अगरा में सीएफटी अंतर्गत पंचायतों की समीक्षा के दौरान इदिरा आवास के 81 हितग्राहियों को प्रथम किश्त की राशि जारी नहीं किए जाने पर नाराजगी जताते हुए सीइओ जनपद विजयपुर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं, साथ ही जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी पीसी शर्मा को निर्देश दिए कि तत्काल राशि जारी कराने की कार्रवाई की जाए।
जिलाधीश श्री सोलंकी ने सचिवों को निर्देश दिए कि आयु में संशोधन न होने के कारण पात्रता होने के बावजूद कई हितग्राहियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ नही मिल पा रहा है। उन्होंने सभी सचिवों को निर्वाचक नामावली से संबंधित फार्म-8 उपलब्ध कराते हुए निर्देश दिए कि इसके माध्यम से त्रुटि सुधार किया जाए। सीएसी यह सुनिश्चित करें कि सभी बच्चों के पास साइकिल उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि किशनपुरा, चेंटीखेड़ा, पिपरवास, कदवई, अगरा, उमरी, डोडरीखुर्द में ओसतन 50 से 60 मजदूर मनरेगा के तहत कार्य कर रहें है इनमें मजदूरों की संख्या 100 के लगभग की जाए तथा जिन पंचायतों में काम शुरू नहीं हुए हैं वहां कार्य प्रारंभ कराए जाएं।
इस दौरान उन्होंने नि:शक्त रामकिशन पुत्र छोटू आदिवासी निवासी किशनपुरा, मूकबधिर रेखा पुत्री जसवन्त आदिवासी निवासी नयागांव, निराश्रित हरीया पुत्र चेंतु आदिवासी निवासी नयागांव एवं नि:शक्त संदीप पुत्र कैदार आदिवासी निवासी अगरा को श्रेणी अनुसार सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए।