नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दावा किया कि सीबीआई ने मध्य दिल्ली में उनके कार्यालय पर छापा मारा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि ऐसा करके उन्होंने च्कायरताज् दिखाई। वहीं, सीबीआई ने साफ कहा कि केजरीवाल नहीं, बल्कि दिल्ली सरकार में प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार के कार्यालय पर छापा मारा गया है। राजेंद्र कुमार आईटी घोटाले में आरोपी हैं।
मुख्यमंत्री ने मोदी सरकार पर पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाया और प्लेयर्स बिल्डिंग में छापे मारने के लिए जांच एजेंसी को आड़े हाथों लिया। केंद्र और मुख्यमंत्री के बीच लंबे समय से टकराव की स्थिति है। केजरीवाल ने ट्वीट किया, च्सीबीआई ने मेरे कार्यालय पर छापे मारे।ज् उन्होंने छापेमारी पर नाराजगी जताते हुए एक अन्य ट्वीट में कहा कि जब मोदी राजनीतिक रूप से मुझसे नहीं निपट सके तो उन्होंने यह कायरता दिखाई। मोदी कायर और मनोरोगी हैं।
उधर, सीबीआई के प्रवक्ता ने कहा कि प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार के कार्यालय में तलाशी ली जा रही है और इस संबंध में विस्तृत जानकारी बाद में साझी की जाएगी।
सीबीआई छापेमारी: केजरीवाल ने पीएम मोदी को बताया 'कायर और मनोरोगी'
X
X
Updated : 2015-12-15T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire