आतंकवाद खत्म करने का पाक ने दिया भरोसा : सुषमा

नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपने दो दिवसीय पाकिस्तान यात्रा और द्विपक्षीय संबंधों से संबंधित हालिया घटनाक्रम के बारे में राज्यसभा में बयान दिया। उन्होंने अपने बयान में कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ सभी मुद्दों पर बातचीत के लिए तैयार है। उसने आतंकवाद के खात्मे का भरोसा दिया है। पाकिस्तान और भारत ने आतंकवाद की निंदा की है।
सुषमा ने कहा कि पाकिस्तान ने सार्क सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया है। दोनों देश पडोसियों के साथ शांति और सहयोग चाहते हैं। सुषमा स्वराज ने कहा कि पाकिस्तान के साथ हमने 26/11 हमले पर भी चर्चा की है। उनके बयान के दौरान विपक्ष का जोरदार हंगामा जारी था। हंगामे को देखते हुए स्पीकर ने कार्यवाही को स्थगित करनी पडी। कांग्रेस पंजाब में कानून-व्यवस्था को लेकर आज राज्यसभा में हंगामा कर रही है।