यूसीमास अबेकस के बच्चें ने मारी बाजी
ग्वालियर। दिल्ली स्थित देहली यूनिवर्सिटी में आयोजित यूसीमास अबेकस की 14वीं नेशनल एवं 20वीं इन्टरनेशनल प्रतियोगिता में शहर के 9 बच्चों ने बाजी मारकर वल्र्ड चैम्पियन का खिताब जीता है।
देव अबेकस (यूसीमास) की संचालिका श्रीमती कीर्ति देव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यूसीमास द्वारा अब-तक यह प्रतियोगिता मलेशिया में आयोजित की जा रही थी। जिसका पहली बार देश में आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता में देव अबेकस चावड़ी बाजार लश्कर शाखा के छात्रों ने प्रतियोगिता में तृतीय रनरअप की ट्राफी जीतकर शहर का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता में सभी छात्रों को आठ मिनट में 200 प्रश्न हल करने होते हैं। जिन्हें छात्रों ने बेेहद सरल तरीके हल कर दिया।
यूसीमास अबेकस की प्रतियोगता में बाजी मारने वाले छात्रों में श्रेयांस गुप्ता, साहिल मलिक, अदिती गांवड़े, कुशाग्र माहेश्वरी, गुंजन देव, संपदा खण्डेलवाल, यमन जैन, प्रहास तांबे एवं सार्थक कालगांवकर शामिल थे। इस मौके पर विजयी प्रतियोगियों को यूसीमास के फाउंडर प्रो. डॉ. डीनूवांग द्वारा पुरस्कृत किया गया।