इलाज को लेकर अस्पताल में हंगामा

ग्वालियर। जयारोग्य अस्पताल के ईएनटी विभाग में भर्ती मरीज के परिजनों ने चिकित्सकों की लापरवाही बताते हुए जम कर हंगामा मचाया। मामला शुक्रवार का है ईएनटी विभाग में भर्ती कारपेन्टर लक्कडख़ाना निवासी जावेद खान के गले में लकड़ी का काम करते समय एक छोटी कील फस गई थी।
जिसके चलते उसके परिजन उसे शनिवार को जयारोग्य चिकित्सालय में लेकर आए तो चिकित्सकों द्वारा उसे भर्ती कर उपचार चालू कर दिया गया। मरीज के मामा आजाद खान ने चिकित्सको पर आरोप लगाते हुए कहा कि चिकित्सकों द्वारा उपचार में लापरवाही बरती जा रही है और उसके भान्जे के ऑपेरशन के बाद भी गले से कील नहीं निकाली गई और उसकी अस्पताल से छुटटी कर दी गई। जिसके चलते मरीज के परिजनों ने हंगामा करते हुए प्रदर्शन कर सहायक अधीक्षक डॉ. कमल भदौरिया से शिकायत की। बाद में मरीज के परिजनों को समझा कर शांत कराया गया। वहीं ईएनटी विभागाध्यक्ष डॉ. ए.के. जैन का कहना है, कि मरीज की गुरूवार को मरीज का ऑपरेशन ही नहीं किया गया था, मरीज की सिर्फ दूरबीन द्वारा जांच की गई थी, जांच में उसके गले में फसी हुई कील खाने की नली से निकल कर नीचे चली गई थी और मरीज को कोई खतरा नहीं था। इसलिए मरीज की छुट्टी की जा रही थी, लेकिन उनके परिजनों को कोई गलतफहमी हो गई थी बाद में मरीज के परिजनों को जब समझाया गया तब वह शांत हो गए।

Next Story