आस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को एक पारी और 212 रनों से हराया

होबार्ट । आस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे ही दिन एक पारी और 212 रनों से करारी शिकस्त देकर तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त ले ली है। पहली पारी में दूसरे दिन के स्कोर छह विकेट पर 207 रन बनाने वाली वेस्टइंडीज की टीम तीसरे दिन आज सुबह अपने शेष विकेट गंवाकर जल्दी ही 223 रनों पर सिमट गई। फॉलोआन खेलते हुए दूसरी पारी में भी कैरेबियाई टीम 148 रन पर ढेर हो गई।
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोश हेजलवुड और जेम्स पैटिन्सन की बेहतरी गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिये और केवल 37 ओवर में 148 रन पर ढेर हो गये। जेम्स पैटिनसन ने केवल आठ ओवर में ही पांच विकेट झटक लिए। वहीं, हेजलवुड ने तीन विकेट लिये।
वेस्टइंडीज के लिए केवल दो बल्लेबाज डैरेन ब्रावो और क्रेग ब्रेथवेट ही संघर्ष कर पाए। पहली पारी में ब्रावो ने 108 रन की शतकीय पारी खेली लेकिन दूसरे छोर से उन्हें कोई सहारा नहीं मिला। यही हाल दूसरी पारी में भी रहा। सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट ने 94 रन की अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन बाकी बल्लेबाज आयाराम गयाराम के तर्ज पर ही रहे।
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी चार विकेट पर 583 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। आस्ट्रेलिया की तरफ से नाबाद 269 रनों की मैराथन पारी खेलने वाले एडम वोग्स को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। वोग्स ने शॉन मार्श (182) के साथ मिलकर चौथे विकेट क लिए रिकॉर्ड 449 रनों की साझेदारी निभाई थी।