मानवाधिकार पर हुई कार्यशाला, कलेक्टर, अधिकारियों ने ली शपथ
गुना। अन्तराराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर जिला पंचायत के सभाकक्ष में आज कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का विषय था मानव अधिकार और सुशासन। इस अवसर पर जिला कलेक्टर श्रीमन शुक्ला ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को मानव अधिकार की शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही कार्यशाला में मानवाधिकारों को लेकर चर्चा करने के साथ उनके पालन को लेकर प्रतिबद्वता भी दर्शाई गई। इस मौके पर अपर कलेक्टर नियाज अहमद खाँन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कैलाश वानखेड़े, डीएसपी अजाक मान सिंह परमार, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रतिनिधि डॉ. नूतन कुलश्रेष्ठ, ने अपने विचार व्यक्त किए। अनुविभागीय राजस्व अधिकारी बीडी द्विवेदी ने आभार व्यक्त किया।
Updated : 2015-12-11T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire