भाजपा सांसदों को विवादित बयान से दूर रहने के निर्देश

भाजपा सांसदों को विवादित बयान से दूर रहने के निर्देश
X

नई दिल्ली। भाजपा ने अपने सांसदों को निर्देश दिया है कि वह ऐसे बयान देने से बचे, जिनकी वजह से पार्टी और सरकार विवादों के घेरे में आ जाती है। भाजपा संसदीय दल की पहली बैठक में संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने सांसदों से कहा कि पार्टी के सांसदों द्वारा दिए जाने वाले विवादित बयानों का इस्तेमाल भाजपा विरोधी ताकतें जनता को सरकार और पार्टी के खिलाफ भड़काने के लिए कर रही है । साथ ही ऐसे बयानों के जरिए विरोधी ताकतें आम जनता का ध्यान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास के एजेंडे से हटाने के लिए भी कर रही हैं ।
बैठक के बाद संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मं बताया कि बैठक में वेंकैया नायडू ने सांसदों से कहा कि वह समझदारी और गरिमा से अपनी बात को रखते हुए विवादों से बचने की कोशिश करे । एक ऐसे समय जब प्रधानमंत्री विकास के एजेंडे को आगे बढ़ा रहे हैं, वह कई लोगों को पच नहीं रहा है और ऐसे में हमारे किसी भी गलत कदम का पूरा लाभ भाजपा विरोधी शक्तियों को मिलेगा। बैठक में नायडू ने कहा कि संसद में असहिष्णुता के मुद्दे पर चल रही चर्चा के द्वारा उन लोगों को ‘बेनकाब’ किया जा रहा है जो देश को गुमराह कर रहे हैं। भाजपा नीत राजग सरकार में साम्प्रदायिक स्थिति नियंत्रण में हैं और चारों ओर सामाजिक सौहार्द है।
नकवी के अनुसार बैठक में प्रधानमंत्री मोदी और कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बीच हुई वार्ता की जानकारी भी सांसदों को दी गई। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि संसद में विकास के मुद्दों पर चर्चा होगी और उससे जुड़े विधेयकों को पारित किया जाएगा। नक़वी के अनुसार बैठक में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने देश की अर्थव्यवस्था की बदलती हुई तस्वीर की जानकारी भी सांसदों को दी और संतोष व्यक्त करते हुए बताया कि देश ने आर्थिक वृद्धि की रफ्तार ऐसे समय में पकड़ी है जब दुनिया में विभिन्न क्षेत्रों में इसकी रफ्तार कमजोर हुई है।
बिहार के चुनाव परिणाम से जुड़े एक सवाल के जवाब में नकवी ने कहा कि हम जनादेश का सम्मान करते हैं। लेकिन कोई जनादेश अंतिम नहीं होता है।

Next Story