इराक़ में 3 बम धमाके, 9 मरे

बगदाद। इराक़ में हुए तीन बम धमाकों में कम से कम 9 व्यक्ति मारे गए है और लगभग 15 घायल हुए है। सुरक्षा सूत्रों के हवाले प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार ये हमले राजधानी बग़दाद और उसके आस-पास के इलाक़े में हुए। पुलिस के मुताबिक एक बम धमाका राजधानी बग़दाद से 25 किलोमीटर उत्तर में स्थित तारेमिया चेकप्वाइंट के पास हुआ, जिसमें 6 लोग मारे गए। मारे जाने वालों में 5 पुलिसकर्मी और 1 आम नागरिक शामिल है। दूसरा बम धमाका बग़दाद के पश्चिमोत्तरी इलाक़े दुआनिम में हुआ जिसमें 2 व्यक्ति मारे गए और 9 अन्य घायल हुए। तीसरा धमाका राजधानी बग़दाद के दक्षिण में स्थित नहरवान इलाक़े में हुआ जिसमें 1 व्यक्ति हताहत और 6 अन्य घायल हुए। पुलिस को उत्तरी बग़दाद में 3 शव मिले हैं जिनके सिर और सीने में गोली लगी हुयी है।
पुलिस के अनुसार अभी तक किसी भी व्यक्ति या गुट ने इन आतंकी हमलों की ज़िम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि इराक़ी अधिकारी इस प्रकार के आतंकी हमलों के लिए आतंकवादियों को ज़िम्मेदार बता रहे है।
जानकारी हो कि इराक़ के उत्तरी और पश्चिमी भाग में आंतकी गुट दाइश ने आतंक मचा रखा है। इराकी सरकार सहित संयुक्त राष्ट्र संघ ने पहले ही आतंकवादी गुट दाइश की उपस्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की हुई है।

Next Story