आप नहरों को खुलवाओ, नहीं तो हम खोल देंगे: रावत

श्योपुर। चंबल नहर की माइनर शाखाओं से किसानों को रबी फसल की सिंचाई के लिए पानी नहीं मिलने के मुद्दे पर मप्र कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष और विजयपुर विधायक रामनिवास रावत ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के हितों को देखते हुए तुरंत नहर खुलवाएं यदि ऐसा नहीं हुआ तो वे जबरन नहरों को खोल देंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मुलाकात के दौरान विधायक रामनिवास ने कहा कि 10 अक्टूबर को ही कोटा के गांधीसागर बांध से चंबल नहर में पानी छोड़ दिया गया। अब यह पानी भिण्ड यानी टेल पोर्शन तक पहुंचाया जा रहा है लेकिन श्योपुर जिले की एक भी माइनर नहर नहीं खोली गई है। जिससे किसान रबी फसलों की बोनी नहीं कर पा रहे।
सरसों की बोवनी काफी दिन पिछड़ चुकी है। किसान पहले ही सूखा और ओलावृष्टि से टूट चुके हैं, लेकिन उन्हें इस सीजन में फसलों की सिंचाई के लिए पानी नहीं मिला तो और ज्यादा हालात खराब हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि तीन-चार दिन में नहरों को नहीं खोला गया तो सरसों की बोवनी का उपयुक्त समय निकल जाएगा। मुख्यमंत्री से विधायक ने स्थानीय अधिकारियों की भी शिकायत कर उन्हेें बताया कि अधिकारी किसानों की सुनने को तैयार नहीं हैं। इसलिए शासन स्तर पर कार्रवाई कर जल्द ही नहरों को खुलवाया जाए। अगर ऐसा नहीं किया तो हमें जबरन नहरें खोलने पर मजबूर होना पड़ेगा।
विधायक ने मुख्यमंत्री को सूखा और ओला पीडि़त किसानों को मुआवजा बांटनेे, रोजगारपरक कार्य चलाने, किसानों को स्वयं के व्यय पर निजी ट्रांसफार्मर का कनेक्शन देने सहित 12 बिन्दुओं वाला ज्ञापन भी दिया।