नहर में नहाने गए वृद्ध की मौत

श्योपुर। चम्बल नहर में नहाने गए एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सुठारा में रामअवतार पुत्र बिहारी जाटव 70 साल चम्बल नहर में नहाने गया था, तभी वह अचानक गहरे पानी में चला गया और डूब गया। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व परिजनों को काफी मशक्कत के बाद रामअवतार का शव बरामद हुआ, जिसे पुलिस ने पीएम की कार्यवाही के बाद परिजनों को सुपुर्द किया। इस मामले में पुलिस ने फरियादी जीवन पुत्र नथुआ जाटव 50 साल की सूचना पर मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।

Next Story