नई दिल्ली | पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली ने भविष्य में भारत में होने वाले अपने सभी कंसर्ट रद्द कर दिए हैं। यह कार्यक्रम नवंबर की 8 तारीख को होना था जिसकी तैयारियां जारी थी लेकिन इस बीच यह रद्द हो गया है। बताया जा रहा है कि गुलाम अली उनके दौरे को सियासी रंग दिए जाने से आहत हैं। वह अपने कार्यक्रम के लिए कुछ राजनीतिक दलों द्वारा पेशकश से भी नाराज बताए जा रहे हैं। लिहाजा उन्होंने भारत में फिलहाल परफॉर्म नहीं करने का फैसला किया है। गौर हो कि शिवसेना की तरफ से बाधा डालने की चेतावनी के बाद मुंबई में अली का कॉन्सर्ट रद्द कर दिया गया था। पार्टी ने आगाह किया था कि सीमा पार से जब तक आतंकवाद नहीं रुकता, पाकिस्तान के किसी भी कलाकार को शहर में प्रस्तुति की इजाजत नहीं दी जाएगी। इसके बाद केजरीवाल सरकार, अखिलेश सरकार और ममता सरकार ने उन्हें अपने राज्य में कंसर्ट करने का न्योता दिया था। खबरों के मुताबिक गुलाम अली की तबीयत ठीक नहीं है और इसी के चलते यह कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। हालांकि, कुछ अंग्रेजी अखबरों के मुताबिक उनके बेटे आमिर ने कहा है कि वो भारत में स्थितियों के सुधरने का इंतजार कर रहे हैं।
दिल्ली में पाक गायक ''गुलाम अली'' का कार्यक्रम रद्द
X
X
Updated : 2015-11-04T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire