आतंकी हाफिज सईद ने शाहरूख खान को दिया पाकिस्तान में बसने का न्‍यौता

आतंकी हाफिज सईद ने शाहरूख खान को दिया पाकिस्तान में बसने का न्‍यौता
X

नई दिल्ली | देश में असहिष्णुता के मसले पर हो रहे बवाल के बीच अब एक नया विवाद पैदा उत्‍पन्‍न हो गया है। मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड एवं आतंकी सरगना हाफिज सईद ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को अब पाकिस्तान आने का न्‍यौता दिया है। हाफिज सईद ने ट्विटर पर लिखा है कि भारत में अपने धर्म की वजह से परेशानी झेल रहे मुसलमान पाकिस्तान आ सकते हैं। सईद ने लिखा है कि हिंदुस्तान में रहने वाले ऐसे सभी मुसलमानों का स्वागत है जो धर्म की वजह से परेशानी झेल रहे हैं। हाफिज का ट्वीट ऐसे समय आया है जब शाहरुख खान अपने उस बयान पर पहले से ही निशाने पर हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि देश में असहिष्णुता फैली हुई है। हाफिज ने ये बयान भारत में शाहरूख खान पर बीजेपी नेताओं के हमले के बाद दिया है।
बता दें कि अपने 50वें जन्मदिन के मौके पर शाहरुख खान ने कहा था कि भारतीय समाज में असहिष्णुता विस्तृत पैमाने पर मौजूद है। शाहरुख ने कहा था कि मैं मानता हूं कि समाज में असहिष्णुता है। समाज में असहिष्णुता चरम सीमा तक है। शाहरुख ने यह भी कहा कि कोई भी मेरी देशभक्ति पर सवाल नहीं खड़ा कर सकता है। किसी की ऐसी हिम्मत कैसे हो सकती है? इसी बात पर विजयवर्गीय ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर शाहरुख खान पर निशाना साधते हुए उन्हें देशद्रोही तक करार दिया। विजयवर्गीय ने कहा कि भारत में असहिष्णुता का माहौल बनाना षड्यंत्र का हिस्सा है।

Next Story