मकाउ ओपन जीतने पर पीवी सिंधु को दस लाख का ईनाम

नई दिल्ली | मकाउ ओपन का खिताब जीतने पर भारतीय बैडमिंटन संघ ने स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु को बधाई देते हुए दस लाख रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
पुरस्कार की घोषणा करते हुए भारतीय बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष डॉ अखिलेश दास गुप्ता ने कहा कि सिंधु ने हमें अपने खेल से एक बार फिर से गौरवान्वित किया है और अपने आपको अंतरराष्ट्रीय मंच पर फिर से साबित किया है।
डॉ. गुप्ता ने कहा कि हमें विश्वास है कि वह अपना किताब बरकार रखेगी और एक खिलाड़ी के रुप में उसका भविष्य उज्जवल है। भारतीय बैडमिंटन संघ को सिंधु पर गर्व है और हम भविष्य में उसके द्वारा और भी प्रतियोगिताएं जीतने की कामना करते हैं।
गौरतलब है कि मकाउ ओपन के फाइनल में मौजूदा चैम्पियन भारत की पीवी सिंधु ने रविवार को खिताबी हैट्रिक लगाई थी। सिंधु ने जापान की मिनात्सु मितानी को फाइनल में हराया। इससे पहले सिंधु ने साल 2013 और 2014 में यह खिताब जीता था। सिंधु ने 1,20,000 डॉलर इनामी मकाउ ओपन ग्रांड प्रिक्स गोल्ड टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग पर कब्जा किया। पांचवी वरीयता प्राप्त सिंधु ने छठी वरीयता वाली जापान की मितानी को 21-9, 21-23, 21-14 से हराया।

Next Story