हर माह हो अभिकरण की बैठक: शुक्ला
कलेक्टर ने की सहरिया विकास अभिकरण के कार्यों की समीक्षा
गुना। सहरिया विकास अभिकरण की समीक्षा बैठक कलेक्टर श्रीमन शुक्ला की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। इस दौरान श्री शुक्ला ने सहरिया विकास कार्यों की विभागवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि सहरिया विकास के कार्यों को प्राथमिकता एवं रूचि लेकर कराए जाएं। उन्होने कहा किअभिकरण की समीक्षा बैठक तीन माह के स्थान पर प्रतिमाह आयोजित की जाए। इस दौरान बजट सत्र 2014-15 में प्राप्त आवंटन व्यय की समीक्षा की। सीईओ. जिला पंचायत कैलाश वानखेड़े ने सहरिया विकास अभिकरण संबंधी ग्रामों, जनसंख्या आदि मूलभूत जानकारी सहित व्यय मदों की जानकारी ली।
प्रस्ताव भेंजे
कलेक्टर ने सर्व शिक्षा अभियानन्तर्गत पात्र छूटी छात्राओं के प्रस्ताव भिजवाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने तथा छात्रावास में कोचिंग व्यवस्था की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि कोचिंग व्यवस्था से कितने छात्रों को लाभान्वित किया इसकी सूची संस्थावार दी जावे। समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए कि स्वास्थ्य कार्य योजनान्तर्गत सहरिया बाहुल्य 262 गांवो में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जायें। शिविरों में गर्भवती माताओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषक तत्वों को प्राथमिकता से प्रदाय किया जाए।