आतंकी की तलाश में छावनी में बदला ब्रसेल्स,16 गिरफ्तार

आतंकी की तलाश में छावनी में बदला ब्रसेल्स,16 गिरफ्तार
X

ब्रसेल्स। बेल्जियम पुलिस ने पेरिस में हुए जानलेवा हमलों के एक संदिग्ध हमलावर सालेह अब्दुस सलाम की तलाश में राजधानी में कई जगह छापे मारे और इस दौरान 16 संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। पेरिस हमले की तर्ज पर राजधानी में आतंकवादी हमले होने की आशंका के चलते बेल्जियम ने यहां सुरक्षा व्यवस्था तथा निगरानी बढा दी है और चप्पे-चप्पे पर भारी हथियारों से लैस पुलिस और सैन्य बल तैनात कर दिए हैं। पुलिस की ताबडतोड छापेमारी के बावजूद पेरिस हमले का मास्टरमाइंड अब्दुस सलाम अभी तक पकड में नहीं आया है। रविवार को पुलिस ने 22 जगहों पर छापेमारी कर 16 संदिग्धों को जरूर हिरासत में लिया।
बेल्जियम के लोक अभियोजक इरिक वान डेर ने कहा कि सालेह की तलाश में राजधानी के दक्षिण में चार्लेरोई में तीन मकानों की तलाशी भी ली गई। उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान कहीं से भी हथियार या अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई है। हमने 16 संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि सालेह को अभी तक पकडा नहीं जा सका है। बेल्जियम के प्रधानमंत्री चाल्र्स माइकल ने कहा है कि देश में पेरिस जैसे हमले को होने से रोकने के लिए सोमवार को भी सुरक्षा चेतावनी सर्वोच्चा स्तर की रहेगी। माइकल ने कहा कि खतरे को गंभीर और आसन्न माना जा रहा है, ऎसे में आज मेट्रो रेल प्रणाली, सभी स्कूल बंद रहेंगे। इससे पहले राजधानी ब्रसेल्स में आतंकवादी हमले के खतरे को देखते हुए यहां पहले ही हाई अलर्ट की घोषणा कर दी गई है। इस दौरान जहां पुलिस और सैन्य बल सडकों पर गश्त करते हुए दिखे वहीं हेलीकाप्टरों से भी हर संदिग्ध गतिविधियों पर कडी नजर रखी जा रही है।
अक्सर भीडभाड रहने वाले मध्य ब्रसेल्स में सन्नाटा पसरा रहा। पेरिस में 13 नवंबर के हमले में 130 लोगों के मारे जाने के बाद ऎसी साजिशों की आशंका के मद्देनजर यह अलर्ट जारी किया गया था। इस बीच प्रधानमंत्री चाल्र्स माइकल ने संभावित खतरे के मद्देनजर सुरक्षा प्रमुखों के साथ बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने नागरिकों को दहशत में आने की बजाय सतर्क रहने की सलाह दी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हाई अलर्ट का फैसला हमले के खतरे को लेकर प्राप्त सूचनाओं के आधार पर लिया गया है जहां हथियारों और विस्फोटकों के साथ कई लोग एक ही समय कई जगहों पर हमले कर सकते हैं। हमलों को लेकर हम सावधान हैं और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये स्कूल, मेट्रो सेवाएं और अन्य शिक्षण संस्थान कल तक के लिए बंद रहेंगे। स्थिति की कल एक बार फिर समीक्षा की जाएगी और फिर आगे के बारे में कोई निर्णय लिया जाएगा। पेरिस में रक्षा मंत्री जीन वयेस ली ड्रीयान ने बताया कि खतरों में रासायनिक या जैविक हमला भी शामिल है, लेकिन सभी एहतियाती उपाय किए गए हैं। बेल्जियम के गृहमंत्रा जान जाम्बन ने बताया कि अधिकारी पेरिस हमले के संदिग्ध सलाह अबुस सलाम की तलाश कर रहे हैं, जो वहां से फरार हो गया था। बेल्गा समाचार एजेंसी ने बैम्बन के हवाले से फ्लेमिश टेलीविजन को बताया है कि इसमें कई संदिग्ध शामिल हैं और इसलिए हमने इस तरह के विशेष कदम उठाए हैं।
न्याय मंत्री कोईन जींस ने बताया कि एक अलग बेल्जा रिपोर्ट से उन्हें उम्मीद है कि मेट्रो आज से फिर से हो जाएगी। यदि सब कुछ सामान्य रहा तो हम ब्रसेल्स को आर्थिक रूप से ठप नहीं करने जा रहे। बता दें कि पेरिस में हुए जानलेवा हमलों का एक संदिग्ध हमलावर सालेह अब्दुस सलाम फरार है और उसे आखिरी बार बेल्जियम में घुसते हुए देखा गया था। गृहमंत्री जान जामबोन ने सालेह को एक ब़डा खतरा बताते हुये हमले की आशंका जताई थी।

Next Story