नियमित इलाज से ठीक हो जाता है मिर्गी रोग
महापौर ने किया स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ
ग्वालियर। विश्व मिर्गी दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब द्वारा माधव नगर कॉलोनी में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ महापौर विवेक शेजवलकर ने किया। कार्यक्रम में रोटरी क्लब के अध्यक्ष आदित्य बंसल, जीडीए के पूर्व अध्यक्ष जगदीश शर्मा, पार्षद दिनेश दीक्षित, समाजसेवी वीरेन्द्र गंगवाल, भूपेन्द्र जैन, राजेन्द्र मल्होत्रा, वरिष्ठ पत्रकार राकेश पाठक उपस्थित थे।
डॉ. उदैनिया द्वारा विश्व मिर्गी दिवस के अवसर पर आयोजित मिर्गी रोग परीक्षण शिविर के प्रारंभ में महापौर श्री शेजवलकर ने संबोधित करते हुए कहा कि मिर्गी रोग एक ऐसी बीमारी है, जिसकी नियमिति दवा खाने एवं नियमित इलाज कराने पर यह पूर्णत: ठीक हो जाती है, लेकिन इस बीमारी को लेकर जो भ्रांतियां फैली हैं,नागरिकों को उनसे बचना चाहिए तथा इस बीमारी से पीडि़त मरीज को योग्य चिकित्सक को दिखाकर उचित इलाज कराना चाहिए। इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष ने भी बीमारी से बचाव के उपाय बताए।
इससे पूर्व डॉ. उदैनिया ने बताया कि मिर्गी रोग का उपचार संभव है। इस रोग के मरीजों को तीन साल तक नियमिति उपचार लेने पर यह बीमारी ठीक हो जाती। इसकी दवा का सेवन मरीज को नियमिति करना अनिवार्य होता है। उन्होंने बताया कि इस बीमारी को लेकर लोगों में अनेक भ्रांतियां फैली हैं कि मिर्गी आने पर जूता या चप्पल सुघांने से कोई लाभ होता है, जो कि गलत है तथा ऐसा नहीं करना चाहिए। इसके साथ ही मिर्गी आने पर लोग जादू टोना या ओझाओं से भी सम्पर्क करते हैं, वह भी ठीक नहीं है। उन्होंने बताया कि यह रोग एक मानसिक प्रकार का रोग है। दौरा पड़ ने पर मरीज के कपड़े गीले कर देने चाहिए तथा बैल्ट आदि खोलकर खुली हवा में लिटाना चाहिए। मिर्गी का दौरा अपने आप ही 5 से 10 मिनट बाद स्वत: ही समाप्त हो जाता है। इस रोग में नियमित दवा का सेवन ही एकमात्र निदान है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मरीजों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराकर चिकित्सकों से परामर्श लिया।