छह घरों में लगी आग से लाखों का नुकसान

मुरैना/सुमावली। सुमावली थानान्तर्गत रूअर गांव में रविवार-सोमवार की रात लगी अचानक आग से 6 घरों में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। आग से बासुदेव, जगपाल, लज्जा पुत्रगण प्रभू कुशवाह सहित 6 परिवारों के मकानों में अचानक लगी आग से 20 क्विंटल गेंहू, पांच भैंस, तीन बकरी व मोटर साइकिल सहित 20 हजार रूपये की नगदी सहित गृहस्थी का सामान जल गया। आग में दो भैंस व तीन बकरी बुरी तरह झुलस गई जिससे उनकी हालत नाजुक है, वहीं आग में वासुदेव व बंटी भी आग से झुलस गये जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रूअर गांव में आगजनी की सूचना मिलते ही सोमवार को पूर्व विधायक गजराज सिंह सिकरवार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष उदयवीर सिंह सिकरवार सहित अन्य भाजपा नेता पीडि़तों से मिलने गांव पहुंचे।
सुमावाली विधानसभा के ग्राम रूअर मैना बसई में कुशवाह मोहल्ले में रविवार-सोमवार की रात्रि 1 बजे अचानक भीषण आग लग गई, आग की घटना के समय सभी लोग गहरी नींद में सो रहे थे, तभी आग की लपटों ने पूरा कुशवाह मोहल्ले में आग पूरी तरह फैल गई जिससे घरों में कपड़े, अनाज, जेवर, वाहन सहित अन्य सामान लाखों रूपये का सामान जलकर खाक हो गये।
ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के लिए गांव के पास ट्यूबेल पंपों को चालू कर लेजम डालकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग में तीन बकरियां, दो पडियां, दो भैंस सहित दो युवक भी आग से झुलस गई। बकरी एवं पडिया मरनासन्न स्थिति में हैं। आग से झुलसे लोगों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।

पूर्व विधायक गजराज सिंह पीडि़तों से मिलने पहुंचे गांव
ग्राम रूअर मैना बसई में आगजनी की सूचना मिलते ही सोमवार को पूर्व विधायक गजराज सिंह सिकरवार आगजनी के शिकार पीडि़त परिवारों को ढांढसा बंधाकर समुचित सहायता का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा के जिला उपाध्यक्ष उदयवीर सिंह, मण्डल उपाध्यक्ष रामगोपाल पाण्डे, सत्येन्द्र जैन, बैजनाथ सिंह कुशवाह, मण्डल महामंत्री सुल्तान सिकरवार, युमो अध्यक्ष रामनरेश राजपूत, अशोक सिकरवार खांडौली, श्याम पलिया सुल्तान सिंह सिकरवार, सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
अग्निकांड में पीडि़त को विधायक निधि से 5-5 हजार की घोषणा
ज्ञातव्य रहे कि विधायक सत्यपाल ङ्क्षसह सिकरवार इन दिनों झाबुआ, रतलाम, लोकसभा चुनाव प्रचार में पार्टी के निर्देश पर गये हैं। आगजनी की घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा कर मौके पर पहुंचने तथा स्वेच्छानुदान से पीडि़त परिवारों को 5-5 हजार रूपये देने की घोषणा की।

Next Story