इंद्राणी की न्यायिक हिरासत 19 अक्तूबर तक बढ़ी

इंद्राणी की न्यायिक हिरासत 19 अक्तूबर तक बढ़ी
X

मुंबई | शीना बोरा हत्याकांड के मामले में मुंबई की अदालत ने इंद्राणी मुखर्जी, उनके पूर्व पति संजीव खन्ना और उनके ड्राइवर श्याम राय की न्यायिक हिरासत की अवधि 19 अक्तूबर तक बढ़ा दी है।
इससे पहले हत्याकांड की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी रविवार को होश में आ गईं। अब वह खतरे से बाहर हैं। शुक्रवार को उन्हें बेहोशी की हालत में जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल के डीन डॉ़ टीपीलहाने ने यह जानकारी देते हुए कहा कि उनसे जब कुछ कहा जा रहा है तो वह प्रतिक्रिया दे रही हैं। उन्हें 48 घंटे में छुट्टी दे दी जाएगी।
लहाने ने अवसाद खत्म करने वाली दवा का ओवरडोज लेने को लेकर आ रही रिपोर्ट पर कहा कि फोरेंसिक जांच विश्वसनीय और वास्तविक है। डॉ. लहाने ने कहा, सामान्य तौर पर अगर कोई मरीज अवसाद रोधी दवा ले रहा है तो उसके मूत्र में बेंजोडाइजेपाइन का स्तर 200 होता है। मगर हिंदुजा अस्पताल के अनुसार, यह स्तर 2088 पाया गया।

Next Story