आरजीपीवी कैंपस में खुलेंगे एचसीएल आईबीएम कंपनियों के कार्यालय

भोपाल। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विवि (आरजीपीवी) कैंपस में एचसीएल, आईबीएम सहित अन्य देशी और विदेशी कंपनियों के दफ्तर खुलेंगे। इसके लिए कॉर्पोरेट टॉवर के नाम से भवन तैयार हो रहा है। यह बिल्डिंग अगले साल तक बनकर तैयार हो जाएगी। इसके बाद कंपनियों का आना शुरू होगा। विद्यार्थियों को आसानी से नौकरी उपलब्ध कराने के लिए यह व्यवस्था की जा रही है।
आरजीपीवी का दावा है कि इस व्यवस्था के बाद विद्यार्थियों को बड़ी कंपनियों में आसानी से नौकरी मिल सकेगी। कंपनियां अपनी जरूरत के मुताबिक विद्यार्थियों को प्रशिक्षण उपलब्ध कराएंगी। इसके अलावा कंपनियों द्वारा विद्यार्थियों का कैंपस सिलेक्शन भी किया जाएगा। आरजीपीवी से संबद्ध सभी कॉलेजों के विद्यार्थियों के लिए यह व्यवस्था रहेगी।
बदलेगा सिलेबस
आरजीपीवी ने विद्यार्थियों को रोजगार दिलाने के लिए अब कंपनियों की जरूरत के मुताबिक सिलेबस में बदलाव किए जाने का भी प्रावधान कर लिया है।
इन कंपनियों की मिली सहमति
आरजीपीवी के कैंपस में दफ्तर खोलने के लिए फिलहाल आईवीएम, एचसीएल, टाटा इन्फोटेक, ईएमसी स्क्वर, केनन और महेंद्रा इन्फोटेक कंपनियों की सहमति मिल चुकी है।
ईएमसी दे रही ट्रेनिंग
इस व्यवस्था के अंतर्गत अभी ईएमसी स्क्वर ने प्रशिक्षण देने की व्यवस्था शुरू भी कर दी है। कंपनी आरजीपीवी कैंपस में ही प्रथम और द्वतीय वर्ष के 60 विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दे रही है।
पांच करोड़ की लागत से बन रहा टॉवर
कंपनियों के दफ्तर खोलने के लिए विवि कैंपस में 5 करोड़ रुपए की लागत से कार्पोरेट टॉवर तैयार हो रहा है। आरजीपीवी का दावा है कि अगले छह महीने में यह टॉवर तैयार हो जाएगा। अगले शिक्षण सत्र में एक दर्जन से अधिक कंपनियां आरजीपीवी कैंपस में आ जाएंगी।