दुष्कृत्य के फेर में हुई थी बाबा की हत्या

मोबाइल की सहायता से पकड़ा गया आरोपी
ग्वालियर। माधौगंज पुलिस ने एक वर्ष पहले हुए अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए हत्यारे को पकड़कर हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है।
पत्रकारों को जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वर्ष 2014 में चिरवाई नाका की पहाड़ी पर स्थित माता के मंदिर पर रहने वाले बाबा मिठ्ठू जाटव की पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी गई थी, जिसे लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में काम करते हुए सुलझा लिया गया है। बताया गया है कि मृतक का मोबाइल घटना स्थल पर पुलिस को नहीं मिला था, जिसको पुलिस ने तलाश करने के लिए सर्वलायंस पर डाल दिया था। बीते कुछ रोज पहले मोबाइल चालू हुआ तो पुलिस को पता लग गया और पुलिस ने हत्या करने वाले आरोपी रहीश उर्फ बबलू पुत्र हनीफ खान उम्र 24 वर्ष को गुड़ा की पुलिया से गिरफ्तार कर लिया, जिसने पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में हत्या करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मोबाइल और हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर ली है।
जबरदस्ती नहीं करता तो नहीं होती हत्या:- नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक बाबा एवं हत्यारोपी खजांची बाबा की दरगाह के पास रहने वाला रहीश उर्फ बबलू पुत्र हनीफ उम्र 24 वर्ष दोनों का अच्छा मिलना जुलना था। दोनों ही गांजे की चिलम के शौकीन थे और साथ में पीते थे।
रहीश ने पुलिस को बताया कि बाबा उसके साथ अनैतिक संबध बनाना चाहता था, जिसका उसने पहले विरोध किया, लेकिन एक रोज बाबा ने उसे जबरन पटक लिया। इसके बाद उसने पास में रखी कुल्हाड़ी से उस पर हमला कर दिया, जिससे वह मर गया। बाद में उसके सिर पर पत्थर पटक कर उसका मोबाइल उठाकर भाग गया था।

Next Story