प्रसूता को नवजात शिशु के साथ अस्पताल से निकाला

ग्वालियर। शासन द्वारा लड़कियों को बचाने एवं बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए कई तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं। लेकिन अस्पतालों में सच्चाई देखी जाए तो मरीजों के साथ चिकित्सकों द्वारा दुव्र्यवहार किया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला कमलाराजा अस्पताल का सामने आया है। जहां अस्पताल में उपचार कराने पहुंची प्रसूता को उसके नवजात शिशु के साथ रविवार आधी रात के बाद लगभग डेढ़ बजे बाहर निकाल दिया गया। जानकारी के अनुसार एकता बिहार कॉलोनी निवासी स्वाति गुप्ता को 21 अक्टूबर को प्रसव प्रीड़ा होने पर कमलाराजा अस्तपताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसी दिन स्वाति ने ऑपरेशन से एक बच्ची को जन्म दिया । रविवार की रात को महिला के सिर में बहुत तेज दर्द हुआ तो उसके परिजन वहां मौजूद चिकित्सकों के पास गए। अपनी नींद खराब होने से नाराज चिकित्सकों ने रात में ही महिला का डिस्चार्ज कार्ड बना कर उसे अस्पताल से धक्के मार कर बाहर निकाल दिया। इसके बाद प्रसूता अपने बच्चे और पति के साथ पूरी रात अस्पताल के बाहर ही बैठी रही।


इन्होंने कहा

मेरी पत्नी के साथ चिकित्सकों द्वारा जो दुव्र्यवहार किया गया है, इसकी शिकायत में मुख्यमंत्री से करूंगा।
संजीव गुप्ता ,
पीडि़ता का पति
मुझे अभी इस मामले की जानकारी नहीं है, महिला के साथ यदि ऐसा व्यवहार किया गया है, तो सम्बंधित चिकित्सकों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
डॉ. ज्योति बिन्दल
विभागाध्यक्ष

Next Story